Types of Computer Keyboards in Hindi - कीबोर्ड क्या है और कितने तरह के होते है?
बहुत से अलग अलग प्रकार के keyboard layouts available है जिन्हें की region और language के हिसाब से manufacture किया जाता है. आज में आप लोगों को उन्ही types के विषय में बताने वाला हूँ. QWERTY: इस layout को दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तमाल में लाया जाता है और इसे पहले की 6 letters के अनुसार ही नामित किया गया है जो की आप पहले की top row में देख सकते है. इसे प्राय सभी देशों में इस्तमाल में लाया जाता है. इसे इतना ज्यादा इस्तमाल में लाया जाता है की बहुत से लोग ये सोचते है की यही एक प्रकार का ही keyboard मेह्जुद है. AZERTY: इसे France में develop किया गया है, एक दुसरे variation के हिसाब से QWERTY layout का और इसे standard French keyboard भी माना जाता है. DVORAK: इस layout को finger movement को कम करने के लिए बनाया गया है जिससे QWERTY और AZERTY keyboard की तुलना में इसमें ज्यादा जल्दी और fast type किया जा सकता है. अगर में अभी की बात करूँ तब वर्तमान समय में जिन Keyboard का use किया जाता है, वे अधिकतर ‘QWERTY’ ही होते है. कीबोर्ड के बटन की जानकारी एक Computer के keyboard म...
